12th के बाद एजुकेशन लोन कैसे मिलेगा? 12th ke baad education loan kaise le

12th ke baad education loan kaise le:– बहुत से कैंडिडेट का सपना होता है कि वह डॉक्टर इंजीनियर या किसी बड़े कंपनी में किसी बड़े पद पर नौकरी करें, लेकिन दोस्तों उसके लिए सबसे पहले कोई कोर्स करना होता है।

आज के समय कोई भी कोर्स आसान नहीं है और ना सस्ता है, इसलिए छोटे से छोटे कोर्स में भी कम से कम ₹500,000 तक का खर्चा तो आराम से आ जाता है लेकिन अगर किसी बढ़िया प्राइवेट कॉलेज से कोर्स करे तो उसमें ज्यादा खर्चा भी आ जाता है।

12th ke baad education loan kaise le

तो ऐसे में बहुत से छात्रों के सामने आर्थिक समस्या पैदा हो जाती है, और ज्यादातर छात्र अपना सपना मार कर कोई छोटा मोटा कोर्स करने लग जाते है, लेकिन इसके लिए एजुकेशन लोन के विषय में भी आप सोच सकते हैं। 

अलग अलग बैंको के द्वारा एजुकेशन लोन दिया जाता है और इसे आप 12वीं कक्षा के बाद से ही ले सकते हैं।

अब इसकी क्या प्रक्रिया रहती है कितना आपको ब्याज देना होता है, कैसे एजुकेशन लोन भरना होता है और Education loan kaise le इन सभी के बारे में  इस आर्टिकल में विस्तार से जानेंगे।

12th के बाद एजुकेशन लोन कैसे ले। 12th ke baad education loan kaise le

12th के बाद एजुकेशन लोन लेने के लिए या तो आप बैंक की ऑनलाइन एप्लीकेशन पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं या आप उस बैंक में जाकर पता कर सकते और लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

किसी बैंक से पढ़ाई के लिए लोन लेने से पहले ध्यान रखे की आपका सिविल स्कोर सही हो और सभी बैंको की अलग अलग टर्म और कंडीशन होती है तो पहले बैंक में जाकर उन सभी के बारे में जान ले, उसके बाद ही लोन के लिए अप्लाई कीजियेगा। 

Canara Bank se Education loan kaise le ?

कैनरा बैंक से एजुकेशन लोन लेने के लिए आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लोन के बारे में पता कर सकते हैं या केनरा बैंक की ब्रांच पर जाकर इसके बारे में पता कर सकते हैं। 

  • आपको कैनरा बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है। 
  • वही पर लोन वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, कई तरह के ऑप्शन नीचे ओपन हो जायेगे। 
  • उसी में से Education Loan वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • उसके बाद कई तरह के एजुकेशन लोन से संबंधित कई ऑप्शन ओपन होंगे। 
  • जैसे Vidya turant, Vidya Sahay, Vidya Shakthi, IBA Skill Loan Scheme इस तरह के ऑप्शन ओपन होंगे। 
  • इनमे से जिस भी स्कीम के तहत आपको लोन चाहिए, आप उस पर क्लिक करना है। 
  • उसके बाद लोन का फॉर्म खुल जायेगा, आपको वो फॉर्म भरना होगा। 

केनरा बैंक में एजुकेशन लोन 7.5% से शुरू हो होता है जिसके लिए कम से कम आयु सीमा 15 साल तो होनी ही चाहिए और इसमें लाख या इससे अधिक का भी लोन मिल सकता है। 

लोन की राशि कैंडिडेट के सिविल स्कोर और उसके डॉक्यूमेंट पर निर्भर करती है जोकि बैंक के द्वारा ही निर्धारित की जाती है। 

Bank NameCanara Bank
Customer Care Number1800 425 0018, 1800 103 0018
Official WebsiteCanarabank.com

HDFC Bank se Education loan kaise le ?

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले एचडीएफसी बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • वेबसाइट के साइड में Product Type में Loan को सेलेक्ट करना है
  • और नीचे Product में Education Loan को सेलेक्ट करना है। 
  • उसके बाद Apply Online पर क्लिक करना है। 
  • जिसके बाद आप विद्यालक्ष्मी की वेबसाइट पर आ जायेगे। 
  • जहां से आप एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। 

HDFC Bank में ब्याज दर 9.5% से शुरू होती है और इसकी लोन की अधिकतम अवधि 15 वर्ष तक होती है इसमें लोन आप 30 लख रुपए तक का ले सकते हैं लेकिन अगर आपको बाहर विदेश में पढ़ने जाना है तो आप 45 लख रुपए तक का भी लोन ले सकते हैं जितना ज्यादा आप लोन लेंगे उसके हिसाब से ही आपको ईएमआई भी अधिक देनी होगी। 

Bank NameHDFC Bank
Customer Care Number1800 202 6161 / 1860 267 6161
Websitehdfcbank.com

Punjab National Bank se Education loan kaise le ?

  • इसके लिए सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • यही पर नीचे आने पर Education Loan का ऑप्शन दिखाई देगा। 
  • इसमें नीचे Read More के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है। 
  • जिसके बाद PNB Saraswati, PNB Pratibha, PNB Udaan, PNB Kaushal, Padho Pardesh जैसे अलग अलग तरह की स्कीम आपको दिखाई देगी। 
  • आप इन स्कीम के बारे में पढ़कर, उसके लिए अप्लाई कर सकते है। 

पीएनबी बैंक में भी लोन की ब्याज दर 9.50 प्रतिशत से शुरू होती है और इसमें लोन की राशि 20 लख रुपए तक, लेकिन अगर विदेश में पढ़ने जाना है तो यह राशि बढ़ जाती है इसके साथ ही यह लोन चुकाने की अवधि 15 वर्ष तक रहती है। (Education loan kaise le)

Bank NamePunjab National Bank
Customer Care Number1800 180 5555, 1800 180 8888
WebsitePunjab National Bank

Union Bank se Education loan kaise le ?

  • सबसे पहले आपको यूनियन बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है। 
  • उसके बाद साइड दिए गए ऑप्शन Apply online पर क्लिक करना है। 
  • जिसके बाद नया पैग ओपन होगा जहा पर Education Loan ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद विद्यालक्ष्मी पोर्टल ओपन होगा। 
  • जहां से आप एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। 

यूनियन बैंक में लोन की ब्याज दर 8.40% से शुरू होती है और इस बैंक के द्वारा आप 37 लाख रूपये तक का एजुकेशन लोन ले सकते है जिसकी अधिकतम अवधि 15 साल तक होती है। 

इसमें भी अगर आप 7.50 लाख तक का लोन लेते है तो उसे चुकाने की 10 साल तक होती है जबकि 7.50 लाख से अधिक राशि को चुकाने की अवधि 15 साल तक होती है। 

Bank NameUnion Bank
Customer Care Number1800 2222 44, 1800 2222 43
Websiteunionbankofindia.co.in

Indian Bank se Education loan kaise le ?

  • Indian बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • जहा पर Product के नीचे Loan Product ऑप्शन होगा। 
  • उसके आगे Education वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • जिसके बाद नीचे दिए गए ऑप्शन पर आपको अपना पिन कोड डालना होगा। 
  • उसके बाद फॉर्म ओपन होगा, जहा से आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो। 

इंडियन बैंक में ब्याज दर 7.60% से शुरु होती है और इस बैंक के द्वारा आप 25 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है, जिसे चुकाने की अवधि 15 वर्ष तक होती है। 

Bank Name Indian Bank
Customer care Number8108781085, 9289592895
Websiteindianbank.in

Education Loan लेने के लिए पात्रता 

  • विधार्थी का भारतीय नागरिक होना जरुरी है। 
  • पिछली कक्षा की मार्कशीट होना जरुरी है। 
  • विधार्थी की आयु सीमा 15 से 35 साल के बीच में होनी चाहिए। 
  • बैंक से 4 लाख रूपये तक के लोन के लिए कोई किसी तरह सिक्योरिटी की जरूरत नहीं पड़ती। 
  • लेकिन 4 लाख से ज्यादा का लोन लेने पर सिक्योरिटी देनी होती है। 

Education Loan के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट 

  • आधार कार्ड 
  • वोटर आईडी कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • पूरी कक्षा की मार्कशीट 
  • बैंक स्टेटमेंट
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • पहचान और पते का डॉक्यूमेंट 

निष्कर्ष 

इस तरह से आप अपनी पढाई के लिए किसी भी बैंक से एजुकेशन लोन ले सकते हो। लेकिन हमेशा लोन लेने से पहले उस बैंक की सभी टर्म कंडीशन पढ़ ले, उसके बाद ही लोन के लिए अप्लाई करे। (Education loan kaise le)

किसी तरह की कोई समस्या होने पर उस बैंक के Customer care पर जाकर बात भी आप कर सकते है और अपनी समस्या बता सकते है। 

इसके अलावा अगर आपका किसी बैंक से संबंधित कोई कुछ भी जानना है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है। 

Leave a Comment